16. जगमोहन
गहरी रात में अचानक कई लोग मुँह ढाँपे दीवार फाँदकर आँगन में घुस आये और विपिन को पुकारने लगे। विपिन के बाहर आते ही उनलोगों ने विपिन को पकड़कर चित पटक दिया और ठोंगे-जैसी किसी चीज में कोई एक दवाई डालकर उसे सूँघा दिया। विपिन की पत्नी की चीख-पुकार सुनकर जबतक पड़ोसी जगमोहन घटनास्थल पर पहुँचा, तब तक दस्युगण विपिन की मूँछ व जुल्फें कमाकर खिसक चुके थे।